Jammu Kashmir: बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
परगवाल सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को बीएसएफ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बीएसएफ की 195वीं वाहिनी के जवान नियमित गश्त के दौरान तारबंदी के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोकर पूछताछ की, लेकिन वह अपने बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम साजन टैटे, पिता का नाम गोविंद टैटे और पता वरजूली, ठाकुरबारी (असम) बताया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उसके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर उसकी पहचान और सीमा क्षेत्र में उसकी मौजूदगी की वजह की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:05 IST
Jammu Kashmir: बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने शुरू की पूछताछ #CityStates #Jammu #PargwalBorderSuspect #BsfArrest #PoliceInterrogation #AssamResidentSuspect #BorderSecurityForce #BorderSecurityIncident #SubahSamachar
