Pratapgarh News: ठंड के तेवर के आगे सूर्यदेव भी कमजोर पड़े

पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं सितम ढा रही हैं। रविवार को भी न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा। दोपहर में धूप खिली मगर, उससे राहत नहीं मिली। चौराहों व सड़कों पर जगह-जगह दिनभर अलाव के सामने बैठकर लोग ठंड से बचने का प्रयास करते है। शहर से लेकर गांव तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। रविवार को भी सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई। बर्फीली हवाओं से गलन का असर इतना तेज था कि रजाई से निकलते ही हाथ-पांव ठंड पड़ जा रहे थे। शहर में सुबह बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। छुट्टी का दिन भी होेने कारण चहल-पहल कम ही दिखी। दोपहर में हल्की धूप खिली तो उम्मीद जगी लेकिन धूप भी ठंड के आगे बेअसर रही। रोजमर्रा के कामकाज को निकलने वाले लोग सड़कों पर जल रहे अलाव से राहत पाने का प्रयास कर रहे थे। इधर, शाम होते ही फिर से गलन शुरू हो हो गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक देशराज मीना ने बताया कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में उत्तरी व पश्चिमी हवाएं पकड़ बनाए हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh News: ठंड के तेवर के आगे सूर्यदेव भी कमजोर पड़े # #PratapgarhNews #WinterNewsInPratapgarh #PratapgarhWinterNews #ColdWinds #ColdWeatherInPratapgarh #PratapgarhNewsToday #SubahSamachar