मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशखबरी और किसी बढ़ेगी परेशानियां
Makar Sankranti 2026: हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। साल 2026 में यह पावन पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य देव शनि की राशि मकर में गोचर करते हुए सभी राशियों पर अपना प्रभाव डालेंगे। इसके अलावा सूर्य का यह गोचर न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि देश-दुनिया सहित प्रकृति पर भी गहरा असर डालेगा। इस दौरान कुछ राशियों को करियर, धन और सम्मान में वृद्धि के योग बनेंगे, वहीं कुछ राशि वालों को सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। ऐसे में आइए सूर्य के मकर राशि में गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, यह जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 14:40 IST
मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशखबरी और किसी बढ़ेगी परेशानियां #Predictions #National #SuryaMakarRashiGochar2026 #SuryaMakarRashiGochar2026InHindi #AkarSankrantiHoroscope #MakarSankrantiHoroscopeImpact #MakarSankrantiRashifal #SubahSamachar
