Surya Argya Niyam: सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरूर करें ये काम, तभी मिलते हैं इसके पूर्ण फल

Jal Chadane Ke Niyam: हिंदू धर्म में सूर्य को जल अर्पित करने का बड़ा महत्व बताया गया है। सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सूर्य देव केवल प्रकाश का स्रोत नहीं हैं, बल्कि वह जीवन में आत्मविश्वास, ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान भी देते हैं। कई लोग नियमित रूप से सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को यह ज्ञात नहीं होता कि अर्घ्य देने के बाद क्या करना चाहिए या इसका सही तरीका क्या है। शास्त्रों में सूर्य देव को जल चढ़ाने के सही नियमों के बारे में बताया गया है। यदि कोई व्यक्ति अर्घ्य देने के बाद केवल एक छोटा सा कार्य प्रतिदिन कर ले, तो सूर्य देव की कृपाउस पर बनी रहती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। Shukrawar Ke Upay:शुक्रवार को करें ये खास उपाय, नहीं होगी रुपयों पैसों को दिक्कत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Surya Argya Niyam: सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरूर करें ये काम, तभी मिलते हैं इसके पूर्ण फल #Religion #National #SuryaArghya2025 #SuryaPujaBenefits #SuryaArgyaNiyam #SubahSamachar