Varanasi News: दालमंडी की सड़क का सर्वे पूरा, इसी सप्ताह शासन को भेज दी जाएगी डीपीआर
दालमंडी की सड़क का सर्वे पूरा हो गया है। अगले सप्ताह तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजी जाएगी। अभी तक अनुमानित लागत 220 करोड़ रुपये है, लेकिन मुआवजे के चलते लागत करीब 250 करोड़ पहुंच सकती है। 17 मीटर चौड़ी सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क की दोनों तरफ डक्ट बनेंगे ताकि भविष्य में पानी, बिजली या अन्य किसी मामले को लेकर सड़क की खोदाई न करनी पड़े। पीडब्लयूडी और नगर निगम की टीम सर्वे का काम पूरा कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट जिले के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। मुआवजे का आकलन करना बाकी है। 650 मीटर लंबी सड़क पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। सड़क पर दिशासूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। बता दें पिछले दिनों काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पूरी प्रक्रिया में तेजी लाई गई। सड़क निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 24 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। मई में और बजट जारी होगा, फिर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा। मई अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 00:43 IST
Varanasi News: दालमंडी की सड़क का सर्वे पूरा, इसी सप्ताह शासन को भेज दी जाएगी डीपीआर #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar