Lucknow News: कुलियों की आर्थिक स्थिति का सर्वे राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने किया सर्वे
कुलियों ने सरकार से मांगी रेलवे में नौकरीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। कुलियों की आर्थिक स्थिति का सर्वे सोमवार से राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने शुरू किया है। लखनऊ सहित पूरे देश में कुलियों के जीविकोपार्जन के संसाधनों, बच्चों की पढ़ाई, परिवार की स्थिति आदि की रिपोर्ट सर्वे में रहेगी।चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कुलियों का सर्वे किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि सर्वे में कुलियों की रेलवे में स्थाई नौकरी के संबंध में, माई कुली एप, ट्रॉली प्रथा और बैटरी रिक्शा के कारण उनकी कमाई में हो रही कमी, परिवार के पालन पोषण में हो रही दिक्कतों, बच्चों की शिक्षा और परिवार की स्वास्थ्य सुविधा, कुली विश्रामगृह की सुविधाओं की जानकारियां रहेंगी। सर्वे को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसदों, रेलवे बोर्ड सदस्यों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रयासों के बाद रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय ने विगत 19 जून को कुलियों की हालातों की नौ बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया था। देश में कुछ जगहों पर बिना कुलियों से राय लिए मनमाने तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों ने रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी गई। उन्होंने मांग की कि रेलवे के उच्च अधिकारी रेल मंत्रालय के आदेशों का पालन करें और कुलियों की जीवन स्थितियों की बाकायदा जांच कराएं। रेलवे में नौकरी देकर कुलियों की स्थिति को बेहतर बनाने में सरकार मदद करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:31 IST
Lucknow News: कुलियों की आर्थिक स्थिति का सर्वे राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने किया सर्वे #Lko #Rail #SubahSamachar