Una News: कन्या स्कूल चलेट में एनएसएस कैंप का औचक निरीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसी दौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलेट में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का औचक निरीक्षण जिला एनएसएस समन्वयक मुकेश सलारिया एवं प्रधानाचार्य दीपक ने किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कैंप में आयोजित गतिविधियों का गहन अवलोकन किया और पाया कि पूरा शिविर अनुशासित एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है।उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से की जा रही सामाजिक सेवाओं, स्वच्छता अभियानों तथा दैनिक सत्रों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस कैंप विद्यार्थियों में निस्वार्थ सेवा, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करते हैं। मुकेश सलारिया ने वाॅलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो व्यक्ति को सच्चे अर्थों में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कन्या स्कूल चलेट में एनएसएस कैंप का औचक निरीक्षण #SurpriseInspectionOfNSSCampAtKanyaSchoolChalet #SubahSamachar