Haridwar News: सुरेश राठौर कोर्ट में हुए पेश, वॉयस सैंपल दिए

हरिद्वार। बहुचर्चित अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद शनिवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर भी अपनी आवाज की जांच के लिए अदालत में पेश हुए। न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोनों के वॉयस सैंपल सुरक्षित कर लिए गए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित दावों की ऑडियो क्लिप को लेकर जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में पेश हुए। न्यायालय की अनुमति और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस की फोरेंसिक टीम ने उनके वॉयस सैंपल सुरक्षित किए। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर भी अदालत में उपस्थित हुई थीं। उन्होंने न सिर्फ अपना मोबाइल कोर्ट में जमा कराया, बल्कि अपनी आवाज के नमूने भी दिए थे। एसआईटी का उद्देश्य वायरल ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाजों की वैज्ञानिक पुष्टि करना है। गौरतलब है कि वायरल ऑडियो को लेकर हरिद्वार और देहरादून में चार अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जिनकी जांच एसआईटी कर जा रही है। पूछताछ के दौरान पहले सुरेश राठौर ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए अदालत से एक दिन का समय मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। शनिवार को वे अदालत पहुंचे और विधिवत रूप से जांच प्रक्रिया में सहयोग किया। एसआईटी प्रभारी एवं एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वॉयस सैंपल को जांच के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, चंडीगढ़ भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: सुरेश राठौर कोर्ट में हुए पेश, वॉयस सैंपल दिए #SureshRathoreAppearedInCourtAndGaveVoiceSamples. #SubahSamachar