Raina On Hardik: रैना बोले- सफेद गेंद के प्रारूप मे बतौर कप्तान चमत्कार कर सकते हैं हार्दिक; कपिल से की तुलना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। रैना का कहना है कि हार्दिक पांड्या व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान कई चमत्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक के पास टीम को संभालने का अनुभव है और अगर उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप का कप्तान बनाया जाता है तो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। हार्दिक 2022 टी20 विश्व कप से लेकर जनवरी 2024 तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान रहे थे। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद उन्हें टी20 विश्व कप मे उपकप्तान बनाया गया था। टी20 विश्व कप 2024 भारत जीतने में कामयाब रहा था और इसके बाद रोहित-विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया था। फिर हार्दिक को भी लीडरशिप रोल से हटा दिया गया और सूर्यकुमार यादव को अचानक से टी20 कप्तानी सौंप दी गई थी। हार्दिक अब टी20 में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, जबकि सूर्यकुमार के डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:56 IST
Raina On Hardik: रैना बोले- सफेद गेंद के प्रारूप मे बतौर कप्तान चमत्कार कर सकते हैं हार्दिक; कपिल से की तुलना #CricketNews #International #HardikPandya #SureshRaina #White-ballCricket #IndianCricketTeam #ShubmanGill #KapilDev #T20Captaincy #SubahSamachar