Chamba News: सूरज सिंह बने प्रधान, तीन मतों से जीते

प्रौथा विद्यालय में हुआ मतदान, प्रधान पद की दौड़ में रहे तीन छात्रसंवाद न्यूज एजेंसीसाहो (चंबा)। राजकीय माध्यमिक पाठशाला प्रौथा में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से मतदान की प्रक्रिया करवाई गई। मतदान प्रक्रिया प्रधानाचार्य नरदेव सिंह जंदरोटिया की अध्यक्षता में हुई। मतदान प्रक्रिया में 137 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चुनावी प्रक्रिया में प्रधान पद के लिए तीन छात्रों युवराज, सूरज सिंह और वरुण ने अपना नामांकन दाखिल किया। मतदान प्रक्रिया में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पीठासीन अधिकारी और पोलिंग ऑफिसर की भूमिका में तारीख शेख, मघाराम, ओम प्रकाश और संजय कुमार नजर आए। मतों की गणना तारीख शेख और दीप कुमार ने की। 137 वोटों में से सूरज सिंह को 63 मत, युवराज को 60, वरुण को 12, एक मत नोटा और एक मत रद्द हुआ। सूरज सिंह 63 मतों के साथ विजयी रहे। उन्हें एक साल के लिए प्रधान चुनाव गया। सभी छात्रों में मतदान के प्रति काफी उत्साह और रुचि देखने को मिली। कुल मिलाकर छात्रों को निष्पक्ष, स्वतंत्र मतदान की अच्छी जानकारी मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सूरज सिंह बने प्रधान, तीन मतों से जीते #SurajSinghBecameTheHead #WinningByThreeVotes. #SubahSamachar