सुर संध्या: 23 जनवरी को हाथरस में बहेगी भक्तिरस की गंगा, पूर्णिमा (पूनम दीदी) के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालु
अमर उजाला की ओर से राधा तेरे नाम की भजन संध्या का आयोजन हाथरस में 23 जनवरी को अलीगढ़ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री विनोदम (श्री कैला फार्म्स) में शाम 6:30 बजे से किया जाएगा। वृंदावन की प्रसिद्ध भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) यहां भक्ति और प्रेम रस की बयार बहाएंगी। श्री दुर्गा फार्मास्यूटिकल्स के सहयोग से आयोजित सुर संध्या भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन अनूठा होगा। भगवान राधा-कृष्ण के भजनों के माध्यम से श्रद्धालु उनकी भक्ति के अलग-अलग रस का लुत्फ उठा पाएंगे। भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) मुझे अपने ही रंग में रंग ले, राधे राधे राधे श्री राधे, नंद लाला बृज में आये, श्याम मोरे नैनन आगे रहियो, आ जा श्यामा तेरी याद आई, तेरे बिना घनश्याम आदि प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देंगी। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:46 IST
सुर संध्या: 23 जनवरी को हाथरस में बहेगी भक्तिरस की गंगा, पूर्णिमा (पूनम दीदी) के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालु #CityStates #Hathras #SurSandhya #PurnimaPoonamDidi #AmarUjalaHathras #HathrasNews #SubahSamachar
