CJI: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के दिल्ली में दो फ्लैट, 55 लाख की एफडी, जानिए नए सीजेआई के पास कितनी संपत्ति
सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था में पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से जजों की संपत्ति का ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना के पास 55.75 लाख की एफडी है। साथ ही उनके पास दक्षिणी दिल्ली में डीडीए का तीन बेडरूम का फ्लैट और दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 2,446 वर्ग फीट का चार बेडरूम फ्लैट भी है। जानिए नए सीजेआई के पास कितनी संपत्ति आगामी 14 मई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेने जा रहे जस्टिस बीआर गवई की संपत्ति की बात करें तो उनके पास बैंक खातों में 19.63 लाख रुपये नकद, महाराष्ट्र के अमरावती में एक पुश्तैनी मकान, मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में भी एक अपार्टमेंट है। साथ ही उनके नाम पर अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि भी है। जस्टिस गवई 14 मई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन होंगे, उनकी चल संपत्ति की बात करें तो उसमें 5.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण और उनकी पत्नी के पास 29.70 लाख रुपये के आभूषण शामिल हैं। जस्टिस गवई के पास 61,320 रुपये नकद भी हैं। ये भी पढ़ें-SC:माकपा नेता ए. राजा को वापस मिली विधायकी, 2021 के चुनाव को अमान्य करने का हाईकोर्ट का फैसला खारिज जस्टिस संजीव खन्ना के पास गुरुग्राम और हिमाचल प्रदेश में भी संपत्तियां सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए डेटा के अनुसार, सीजेआई संजीव खन्ना, जो 13 मई को रिटायर हो रहे हैं, उनके पास गुरुग्राम में एक चार बेडरूम के फ्लैट में 56 फीसदी हिस्सेदारी भी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में भी उनकी जमीन और घर है। सीजेआई खन्ना का पीपीएफ में भी करीब 1.06 करोड़ रुपये का निवेश है। वहीं जीपीएफ में 1,77,89,000 रुपये और एलआईसी में 29,625 रुपये सालाना की एक मनी बैक पॉलिसी और 14 हजार रुपये के शेयर भी हैं। सीजेआई की अन्य संपत्तियों में 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और एक मारुति स्विफ्ट कार भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 जजों ने घोषित की संपत्ति सुप्रीम कोर्ट के 33 में से 21 जजों ने अभी अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है। जस्टिस सूर्यकांत, जो इस साल नवंबर में देश के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे, उनके पास चंडीगढ़ में एक घर, पंचकूला में 13 एकड़ कृषि भूमि और गुरुग्राम में 300 स्कवायर यार्ड का प्लॉट और अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं। उनके पास 4.11 करोड़ रुपये की एफडी और 100 ग्राम सोने के आभूषण और तीन महंगी घड़ियां शामिल हैं। जस्टिस अभय एस ओक के पास महाराष्ट्र के ठाणे में एक फ्लैट, ठाणे में कृषि भूमि और 21 लाख रुपये की एफडी और 9.10 लाख रुपये की बचत की रकम है। ये भी पढ़ें-Supreme Court:अब जज नियुक्ति प्रक्रिया सार्वजनिक, संपत्ति ब्योरा भी वेबसाइट पर अपलोड; रिश्ते की सूचना भी मिली जस्टिस विक्रमनाथ के पास 120 करोड़ रुपये का निवेश जस्टिस विक्रमनाथ, जो 19 मई 2023 को बार से एलिवेट करके सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, उनके पास 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश, सफदरजंग डेवलेपमेंट एरिया और गुलमोहर पार्क दिल्ली में संपत्तियां और कोयंबटूर में एक अपार्टमेंट शामिल हैं। जस्टिस विक्रमनाथ ने अपने आयकर रिटर्न की डिटेल्स भी साझा की हैं, जिनके अनुसार, उन्होंने वित्तीय वर्ष 2010-11 से लेकर 2024-25 तक 91 करोड़ रुपये से ज्यादा आयकर भरा है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 11:52 IST
CJI: मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के दिल्ली में दो फ्लैट, 55 लाख की एफडी, जानिए नए सीजेआई के पास कितनी संपत्ति #IndiaNews #National #SupremeCourt #Cji #CjiSanjivKhanna #JusticeBrGavai #SubahSamachar