Supreme Court: राहुल गांधी से अदालत ने पूछा- आपको कैसे पता है कि चीन ने भारत की जमीन हड़पी? ऐसे बयानों से बचें
सेना पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसी बातें नहीं कहेंगे। कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है 'विपक्ष के नेता हैं, संसद में अपनी बात कहें' सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत देते हुए कहा, 'आप विपक्ष के नेता हैं, संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं। बता दें कि सेना पर टिप्पणी करने के इस मामले में समन के खिलाफ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राहुल गांधी को अदालत ने दी राहत सुप्रीम कोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एक जिले की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक भी लगा दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:59 IST
Supreme Court: राहुल गांधी से अदालत ने पूछा- आपको कैसे पता है कि चीन ने भारत की जमीन हड़पी? ऐसे बयानों से बचें #IndiaNews #National #SubahSamachar