Sonebhadra News: सुपर स्ट्राइकर्स और जेन वाइपर्स ने जीता मैच

स्थानीय अवर अभियंता मनोरंजन क्लब नंबर-चार में चल रहे जेईपीएल-12 के नौवें दिन दो मैच खेले गए। इसमें सुपर स्ट्राइकर्स और जेन वाइपर्स ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।पहला मैच रॉयल पैंथर्स और सुपर स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर इं. अतुल मौर्य की कप्तानी में सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी गति से रन जोड़ना शुरू किया। अंतिम तीन ओवरों में तेजी से 29 रन जोड़कर निर्धारित 10 ओवरों में कुल 60 रन बनाए। जवाब में इं. राजेश गौतम की कप्तानी में उतरी रॉयल पैंथर्स की टीम छह विकेट खोकर मात्र 56 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच इं. रामप्रवेश को दिया गया, जिन्होंने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं दूसरा मैच जेन वाइपर्स और मेगा वारियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर इं. राजीव रंजन की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेन वाइपर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट पर 51 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मेगा वारियर्स की टीम इं. बबलू प्रजापति की कप्तानी में निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 46 रन ही बना सकी। जेन वाइपर्स ने यह मैच पांच रनों से जीत लिया। इं. जगदीश भारती को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 23 रनों का योगदान दिया और एक विकेट भी लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: सुपर स्ट्राइकर्स और जेन वाइपर्स ने जीता मैच #Sport #Cricket #SuperStrikersAndZenVipersWonTheMatch #SubahSamachar