Meerut News: सुपर किंग्स ने 27 रन से जीता मैच

संवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। पावली खास में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपर किंग्स ने 27 रन से मैच जीतकर शानदार आगाज किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धांत चिकारा, राजा चौधरी, अहमद अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजक वसीम ने बताया कि पहला मैच सुपर किंग्स और रॉयल क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी सुपर किंग्स ने 129 रन का बनाए। अहमद अली ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।रॉयल क्लब की ओर से शादाब ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्लब की टीम 102 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से राजन कश्यप ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।सुपर किंग्स की तरफ से शाहनवाज ने तीन विकेट लिए। अयान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कुलबीर बजरंगी, रजी खान, यदु त्यागी, वंश अहलावत, यश चौहान ,वैभव शर्मा, अखिलेश, अरनब, तलह खान, वीर, अनंत, आर्यन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सुपर किंग्स ने 27 रन से जीता मैच #SuperKingsWonTheMatchBy27Runs #SubahSamachar