Siddharthnagar News: धूप, चढ़ा पारा और पटरी पर आई जिंदगी

धूप, चढ़ा पारा और पटरी पर आई जिंदगीदिन के तापमान में हुई चार डिग्री की वृद्धि, बच्चों के पहुंचने पर पार्क हुए गुलजार मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो तीन दिन में दर्ज होगी तापमान में गिरावट संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। जिले में 15 दिनों बाद अच्छी धूप निकलते ही दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। लिहाजा लोगों का सामान्य जीवन पटरी पर आ गया। बच्चों के जहां पार्क गुलजार नजर आए वहीं, खुली जगह या छत पहुंचकर लोगों ने धूप में बैठकर राहत महसूस की। दिन का तापमान 22.6 डिग्री तक पहुंचकर अचानक सामान्य हो गया। लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े भी कम हो गए और बाजार में चहल पहल नजर आई। न्यूनतम तापमान एक डिग्री ऊपर चढ़कर 7.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है। कोहरा हल्का था और सुबह 10 बजे ही धूप निकल आई। धूप के कारण तापमान में चार डिग्री सेल्यियस से अधिक वृद्धि हुई और अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिन में ठंड कम लगी तो लोगों को करीब 15 दिन बाद गलन से राहत मिली। लोगों ने घरों में कपड़े साफ किया ताकि जल्द ही सूख जाए। शहर के बुद्धा पार्क व पुरानी नौगढ़ स्थित जमुआर नाला के पास बच्चे धूप में आनंद का अनुभव कर रहे थे। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शिक्षक बोर्ड के विद्यार्थियों को बाहर कुछ जरूरी जानकारी देते नजर आए। बीएसए मैदान और जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी खेलते नजर आए। एक दिन पहले तक शाम 6 बजे ही लोग कई परत गर्म कपड़े और टोपी में नजर आ रहे थे। लेकिन, शनिवार को कुछ लोग जैकेट उतारकर स्वेटर पहने हुए नजर आए। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार से तापमान में फिर गिरावट शुरू होने वाली है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो गया है। आसमान साफ रहेगा और कोहरा कम होगा। लेकिन, हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी हो जाएगी। हिमालय क्षेत्रों से आने वाली बर्फीली हवा के कारण दो-तीन दिन तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: धूप, चढ़ा पारा और पटरी पर आई जिंदगी #Sunshine #MercuryRisesAndLifeBackOnTrack #SubahSamachar