Noida News: सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सनराइज स्टैलियन्स का दबदबा

बृहस्पतिवार को अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में 12 मुकाबले खेले गएग्रेटर नोएडा (संवाद)। एस्टर पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में 12 मुकाबले खेले गए। टीमों ने शानदार का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोंरंजन कराय।अंडर-14 में सनराइज स्टैलियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए। जवाब में वेस्ट जोन डोमिनेटर ने 103 रन बनाकर मैच को छह विकेट से जीता। वहीं, अन्य मुकाबले में नॉर्थ जोन स्ट्राइकर्स ने 109 बनाकर वेस्ट जोन डोमिनेेटर को हरा दिया। एक ओर मुकाबले में नॉर्थरन नाइट्स नेे 222 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंटर चार्जर्स की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, साउथर्न स्ट्राइकर्स ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ग्लोबल ग्लेडियेटर्स ने 156 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। अंडर-17 में नॉर्थ जोन स्ट्राइकर्स ने मुश्किल से 91 रन बनाए। सनराइज स्टैलियन्स ने 93 रन बनाकर आसानी से मैच में जीत लिया। वहीं, नॉर्थ जोन स्ट्राइकर्स ने 158 रन का स्कोर बनाया। वेस्ट जोन डोमिनेटर की टीम केवल 57 रन पर ऑलआउट हो गई। अन्य मुकाबले में सेंट्रल चार्जर्स ने 215 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में नॉर्थरन नाइट्स 173 रन ही बना सकी। वहीं, एक ओर मैच में साउथर्न स्ट्राइकर्स ने 96 रन बनाए। ग्लोबल ग्लेडियेटर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच को नौ विकेट से हासिल किया।अंडर-19 में सनराइज स्टैलियन्स ने 159 रन बनाकर आसानी से वेस्ट जोन डोमिनेटर को हरा दिया। इसके बाद अगले मुकाबले में भी सनराइज स्टैलियन्स ने 160 रन बनाकर साउथर्न स्ट्राइकर्स को केवल 105 रन पर सीमित कर दिया। अन्य मुकाबले में सेंट्रल चार्जर्स ने 202 रन का मजबूत स्कोर बनाकर नॉर्थरन नाइट्स 137 रन पर ऑनआउट कर दिया। वहीं, ग्लोबल ग्लेडियेटर्स ने 104 रन का लक्ष्य दे पाई और नॉर्थ जोन स्ट्राइकर्स से हार गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सनराइज स्टैलियन्स का दबदबा #SunriseStallionsDominateCBSENationalCricketTournament #SubahSamachar