SSKTK: थिएटर में चल रही थी 'सनी संस्कारी...', अचानक पहुंचे सान्या और रोहित; झूम उठे फैंस

वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म ना कर रही हो लेकिन हाल ही में थिएटर में शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल मुंबई के एक थिएटर में फिल्म दिखाई जा रही थी कि तभी वहां फिल्म की स्टारकास्ट सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ पहुंच गए। इस दौरान दोनों को देख खुशी के मारे फैंस झूम उठे। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आए सान्या और रोहित फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सान्या और रोहित पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद दर्शक स्टार्स के साथ तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आए। थिएटर का माहौल देखने लायक था। इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज जब रोहित और सान्या अचानक से थिएटर हॉल में दाखिल हुए, तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों और सीटियों से गूंज उठा। स्टार्स ने दर्शकों के साथ फिल्म देखी, हंसे, फोटो क्लिक कराई और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए उनके प्यार का शुक्रिया अदा किया। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SSKTK: थिएटर में चल रही थी 'सनी संस्कारी...', अचानक पहुंचे सान्या और रोहित; झूम उठे फैंस #Bollywood #Entertainment #National #SunnySanskariKiTulsiKumariCollection #SunnySanskariKiTulsiKumariDay2Collection #SunnySanskariKiTulsiKumariBoxOfficeCollecti #SunnySanskariKiTulsiKumariCast #SunnySanskariKiTulsiKumari #SubahSamachar