Hera Pheri 3: बिना बाबू भैया के क्या करेंगे राजू और श्याम? परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर बोले सुनील शेट्टी
बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्मों की फ्रेंचाइजी हेरा फेरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्टर परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से खुद को अलग कर लिया है जिसके बाद फैंस काफी निराश हैं। बाबू भैया के फिल्म छोड़ने की खबर पर जब श्याम यानी सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं। सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर पर बात करते हुए कहा, बिना बाबू भैया और अक्षय कुमार के राजू के हेरा फेरी जैसी कोई चीज हो ही नहीं सकती। सुनील ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि अगर परेश रावल फिल्म में नहीं होंगे, तो श्याम जैसे किरदार का वजूद ही खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि 'हेरा फेरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक तीनों कलाकार एक साथ न हों। ये खबर भी पढ़ें:Hera Pheri 3:राजू और श्याम तो रहेंगे पर बदल जाएंगे बाबू भैया! परेश रावल ने दिया फैंस को तगड़ा झटका
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 14:28 IST
Hera Pheri 3: बिना बाबू भैया के क्या करेंगे राजू और श्याम? परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर बोले सुनील शेट्टी #Bollywood #Entertainment #National #SunielShetty #SunielShettyUpcomingMovies #PareshRawal #HeraPheri3 #HeraPheri #PareshRawalMovies #AkshayKumarMovies #SubahSamachar