Sunetra Pawar: सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम तो बन जाएंगी पर असली चुनौती इसके बाद है!
Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में नया सियासी चर्चा तब शुरू हुई जब एनसीपी नेता उमेश पाटिल ने सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही। उनके इस बयान को पार्टी के अंदरूनी समीकरण, नेतृत्व संतुलन और आगामी राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। क्या यह सिर्फ एक सुझाव है या आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला हो सकता है इस वीडियो में जानिए उमेश पाटिल ने क्या तर्क दिए, सुनेत्रा पाटिल की राजनीतिक भूमिका क्या है और महाराष्ट्र की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ सकता है बता दें कि, अजित पवार के जाने के बाद एनसीपी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विलय की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। हालांकि, इस पर कोई औपचारिक फैसला सामने नहीं आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:58 IST
Sunetra Pawar: सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम तो बन जाएंगी पर असली चुनौती इसके बाद है! #IndiaNews #National #SunetraPawarNews #NcpMaharashtraNews #UmeshPatilStatement #DeputyCmMaharashtraDebate #MaharashtraPoliticalNews #SunetraPawarDeputyCm #NcpLeaderNews #AjitPawarPartyNews #MaharashtraGovernmentUpdate #PoliticalNewsToday #SubahSamachar
