Kurukshetra News: सुमन सैनी ने किया मुख्यमंत्री उपहार बिक्री केंद्र का अवलोकन

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने गीता महोत्सव में मुख्यमंत्री उपहार बिक्री केंद्र के स्टॉलों का अवलोकन किया और लोगों से बातचीत की है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी दी कि इस बिक्री केंद्र पर मुख्यमंत्री को विभिन्न कार्यक्रमों में मिले 153 उपहार रखे गए थे। इनमें से 80 उपहार आम नागरिकों ने खरीदे हैं। समुन सैनी ने सरस और शिल्प मेले का भी अवलोकन किया। महोत्सव में पहुंचने पर केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, सीईओ पंकज सेतिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, सुशील राणा व केडीबी के सदस्यों ने स्वागत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: सुमन सैनी ने किया मुख्यमंत्री उपहार बिक्री केंद्र का अवलोकन #SumanSainiInspectedTheChiefMinister'sGiftSalesCenter #SubahSamachar