WPL 2026 Mega Auction: जानें कौन हैं क्रिकेटर सुमन मीणा, इतने में हुई नीलामी; दीप्ति से है ये कनेक्शन
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में उभरती ऑलराउंडर सुमन मीणा को भी 10 लाख रुपये में खरीदा गया है। आगरा के नेक्स्ट अकादमी में अभ्यास करने वाली सुमन मीणा पहली बार डब्बूपीएल में शामिल हुई हैं। सुमन मीणा की चयन कहानी दीप्ति से सीधे तौर पर जुड़ी है। सुमन ने आगरा की नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया, जहां उनकी कोचिंग दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की देखरेख में हुई। यहीं से उन्होंने बल्लेबाजी, मीडियम पेस और ऑलराउंडर स्किल्स को निखारा। अंडर19, अंडर–23 और सीनियर बोर्ड ट्रॉफी में कप्तानी कर चुकी सुमन तीन बार इंडिया रेड–ग्रीन–ब्लू चैलेंजर ट्रॉफी भी खेल चुकी हैं। यूपी वॉरियर्स में उन्हें एक ऑलराउंडर (मीडियम पेस) के तौर पर शामिल किया है। दीप्ति की अनुभवी मौजूदगी और सुमन की नई ऊर्जा ने यूपी वॉरियर्स की टीम को आगरा से मजबूत पहचान दे दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:46 IST
WPL 2026 Mega Auction: जानें कौन हैं क्रिकेटर सुमन मीणा, इतने में हुई नीलामी; दीप्ति से है ये कनेक्शन #CityStates #Agra #UttarPradesh #SumanMeena #Wpl2026 #UpWarriors #AgraCricketer #All-rounderSelection #सुमनमीणा #विमेंसप्रीमियरलीग2026 #यूपीवॉरियर्स #आगराक्रिकेट #ऑलराउंडरचयन #SubahSamachar
