Jind News: गांव पेगां की कार्यवाहक सरपंच बनी सुमन
अलेवा। पेगां गांव की सरपंच रतनी देवी के निलंबन के बाद बुधवार को पेगां गांव की कार्यवाहक सरपंच का चुनाव खंड विकास व पंचायत कार्यालय अलेवा में करवाया गया। इसमें गांव के पंचों को शामिल किया गया। इसमें खंड विकास व पंचायत अधिकारी अलेवा अक्षयद्वीप चौहान ने चुनाव कराया। दो महिला पंचों के बीच चुनाव हुआ। इसमें 12 वार्ड की पंच सुमन एक मत से कार्यवाहक सरपंच बनीं। बीडीपीओ अलेवा अक्षयद्वीप चौहान ने बताया कि जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पेगां गांव की सरपंच रतनी देवी को शामलात भूमि की पट्टा राशि को देरी से जमा कराने के मामले में करीब 20 दिन पूर्व निलंबित किया था। एसडीएम उचाना व डीसी के निर्देशानुसार पेगां गांव के कुल 19 पंचों के बीच कार्यवाहक सरपंच का चुनाव कराया गया। इसमें सुमन को खुद समेत 10 वोट व कविता को खुद समेत कुल 9 वोट मिलने के बाद सुमन ने एक वोट से जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान गांव से आए सभी पंचों के हस्ताक्षर आदि कराने के बाद सुमन को कार्यवाहक सरपंच चुना गया। पेगां गांव महिला के लिए आरक्षित था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:48 IST
Jind News: गांव पेगां की कार्यवाहक सरपंच बनी सुमन #News #SubahSamachar