Kangra News: सुलयाली टीम ने जीता क्रिकेट कार्निवल सीजन-3 का खिताब

जसूर (कांगड़ा)। सुलयाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा द्वारा आयोजित क्रिकेट कार्निवल सीजन-3 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सुलयाली ने पंजाहड़ा टीम को 10 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। तीन दिवसीय इस क्रिकेट महोत्सव में लगभग 30 टीमों ने भाग लिया। बरंडा टीम तीसरे स्थान पर रही, जबकि बासा बजीरा टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार, तीसरे स्थान को 11 हजार और चौथे स्थान को 7,100 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में पंजाहड़ा के खिलाड़ी साहिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्हें 11 हजार रुपये नकद से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की दिशा में प्रेरित करते हैं। सभा अध्यक्ष अकिल बख्शी ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समाजसेवी संजय पराशर की ओर से मर्चेंट नेवी में रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सुलयाली टीम ने जीता क्रिकेट कार्निवल सीजन-3 का खिताब #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar