Sultanpur: ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत, एक जख्मी
गोसाईगंज के सलारपुर के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे स्कूटी से मोतीगंज जा रही वैदहा निवासी रिया तिवारी (16), उनकी छोटी बहन प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी (14) व पड़ोस की अनवी तिवारी (13) सामने से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में अनवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियदर्शिनी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रिया को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक घटनास्थल से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी रिया चला रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:29 IST
Sultanpur: ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत, एक जख्मी #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #UpNews #AccidentInSultanpur #SubahSamachar
