Jaunpur News: यूरिया के साथ सल्फर जरूरी, खेती के लिए लेना मजबूरी

बरईपार। क्षेत्र में दुकानदार किसानों को यूरिया के साथ ही सल्फर भी बेच रहे हैं। सल्फर के 50 रुपये वाले पैकेट के लिए 200 रुपये में वसूल रहे हैं। किसानों ने बताया कि यूरिया की एक बोरी 450 रुपये में मिल रही है। सकरा गांव के किसान रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि बरईपार बाजार की एक दुकान से उन्होंने 450 रुपये में एक बोरी यूरिया खरीदी। यूरिया की कीमत 266 रुपये है। अधिक दाम लेने की बात कहने पर दुकानदार ने कहा कि ऊपर से ही अधिक कीमत में खाद मिल रही है। साथ ही दुकानदार जबरदस्ती सल्फर भी दे रहे हैं। 50 रुपये वाले सल्फर के लिए 200 रुपये तक वसूले रहे हैं। रामपुर गांव निवासी दयाराम पांडे ने बताया कि दुकानदार जबरदस्ती सल्फर दे रहे हैं। सकरा रामपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पांडे ने भी यूरिया 450 रुपये में बेचने की बात कही। उप जिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार चौरसिया का कहना है कि यह मामला गंभीर है। अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उर्वरक बिक्री में अनियमितता पर लाइसेंस निलंबित जौनपुर। बरईपार क्षेत्र में मंगलवार को कृषि अधिकारी केके सिंह ने उर्वरक एवं कीटनाशक बिक्री प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों में स्टाक एवं बिक्री पंजिका, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन से वितरण आदि का परीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितता पाए जाने पर एक खाद भंडार के उर्वरक लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने कोरहा साधन सहकारी समिति पर टोकन जारी करते हुए 100 प्रतिशत बायोमेट्रिक विधि जोत के आधार पर सरकारी मूल्य पर किसानों को यूरिया का वितरण कराया। उन्होंने क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री किए जाने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता के साथ-साथ उर्वरक आपूर्ति करने वाले थोक विक्रेता पर भी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Urea



Jaunpur News: यूरिया के साथ सल्फर जरूरी, खेती के लिए लेना मजबूरी #Urea #SubahSamachar