Tehri News: थत्यूड़ बाजार में परेशानी का सबब बना सुलभ शौचालय

गंदगी से व्यापारियों का दुकानों में बैठना हुआ मुश्किलथत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में बना सार्वजनिक शौचालय परेशानी का सबब बना हुआ है। शौचालय में पसरी गंदगी देख लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। वहीं आसपास दुकानदारों और राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार सफाई की मांग करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग ने 2012-13 में थत्यूड़ मुख्य बाजार में करीब 25 लाख रुपये की लागत से महिला और पुरुषों के लिए सार्वजनिक शौचालय और स्नानगृह बनाया था। शुरुआती दिनों में ठीक चलने के कुछ समय बाद शौचालय की देखरेख नहीं होने के कारण गंदगी होने लगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार, विक्रम चौहान, कुलवीर रावत, रमेश रावत, राय सिंह पंवार और जगत असवाल ने बताया कि बाजार में बना शौचालय सुविधा के बजाए परेशानी का सबब बना है। शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने से वहां गंदगी पसरी है जिससे शौचालय से उठ रही दुर्गंध से जहां आसपास व्यापारियों का दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है वहीं राहगीर भी नाक-मुंह ढककर चलने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि लावारिस स्थिति में पहुंचे शौचालय में दरवाजों पर कुंडी नहीं है। नलों में पानी भी नहीं आता है जिससे शौचालय परेशानी का सबब बना है। व्यापारियों ने पर्यटन विभाग से शौचालय में नियमित सफाई कर्मचारी तैनात करने, दरवाजों की मरम्मत कर कुंडी लगाने और पानी की नियमित आपूर्ति करने की मांग की है। सुलभ शौचालय प्रभारी बीके पांडेय ने कहा कि शौचालय के बदहाल होने की सूचना नहीं थी। चार-पांच दिन में वहां सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करा दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: थत्यूड़ बाजार में परेशानी का सबब बना सुलभ शौचालय #SulabhToiletBecomesACauseOfTroubleInThatyudMarket #SubahSamachar