Noida News: जबरन वसूली मामले में सुकेश की सहयोगी पिंकी गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई, पूछताछ के लिए बुलाया थापिंकी की मदद से ही सुकेश अभिनेत्रियों व मॉडल से मिला था------------200 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगने का है सुकेश पर आरोपअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आर्थिक अपराध शाखा ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जमानत दिलाने के एवज में पत्नियों से जबरन वसूली के मामले में 200 करोड़ से अधिक ठगने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की मुंबई निवासी सहयोगी पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया। पिंकी की मदद से सुकेश अभिनेत्रियों और मॉडल से मिला था। पिंकी को बुधवार को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पिंकी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं। पुलिस ने पिंकी को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही, मॉडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंह को राहत मिलने की संभावना है। पुलिस मकोका व उगाही की धाराओं में दर्ज केस की तफ्तीश कर रही है। सुकेश के साथ उगाही के सिंडिकेट में कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाया गया है। जांच से यह साफ हो गया कि अभिनेत्री जैकलिन, नोरा फतेही, निकी, चाहत व सोफिया सुकेश के साथ उगाही के चेन में शामिल नहीं थी। सुकेश ने अपनी मर्जी से ठगी की रकम इन अभिनेत्रियों व मॉडल पर लुटाई थी। ऐसे में इन्हें आरोपी नहीं बनाया जा सकता। पिंकी को इसलिए आरोपी बनाया गया है, क्योंकि उसकी मदद से ही सुकेश अभिनेत्रियों व मॉडल तक पहुंचा और महंगे गिफ्ट दिए। इस मामले में आरोप पत्र तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पुलिस आरोप पत्र दायर करेगी। सुकेश के दिए सभी गिफ्ट को पुलिस कब्जे में लेकर उसे केस प्रॉपर्टी बनाएगी। हालांकि, जैकलिन चार विदेशी कारों को ईडी को सौंप चुकी है। वहीं, नोरा ने अपनी चचेरी बहन के पति को कार दी थी, जिसे वह दूसरे को बेच चुके हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस पिंकी से सुकेश के कुछ और राज उगलवाने का प्रयास करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जबरन वसूली मामले में सुकेश की सहयोगी पिंकी गिरफ्तार #Sukesh'sAidePinkyArrestedInExtortionCase #SubahSamachar