Uttarkashi News: 400 मीटर दौड़ में सुजल और 200 मीटर में आरती जीती
मेरा युवा भारत अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितपुरोला। खेल मंत्रालय केंद्र सरकार की ओर से मेरा युवा भारत अभियान के तहत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें 400 मीटर दौड़ में सुजल और 200 मीटर दौड़ में आरती प्रथम रही। वहीं प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कमल नदी तट पर स्थित खेल मैदान में आयोजित खेलों में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स और लंबी कूद की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें खो-खो बालिका वर्ग में राइंका हुडोली प्रथम, कमल गंगा टीम द्वितीय और जीजीआईसी पुरोला तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी बालक वर्ग में राइंका मोल्टारी की टीम प्रथम, जीनियस पब्लिक स्कूल द्वितीय और पोंटी टीम तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सुजल प्रथम, सुमित द्वितीय और बिक्की तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आरती प्रथम, आरुषि द्वितीय और आनी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में ऋषभ प्रथम, सुमित द्वितीय और आकाश तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में आरती प्रथम, अनुसूया द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान खेल ब्लॉक के ऑर्डिनेटर हीरामणि सिंह पंवार ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना है। इस मौके पर शमी बोरियाण, लोकेंद्र ज्याडा, धनवीर सिंह चौहान, गौरव नौटियाल, उमेश सेमवाल, मयंक सिंह रावत, रॉबिन आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:45 IST
Uttarkashi News: 400 मीटर दौड़ में सुजल और 200 मीटर में आरती जीती #SujalWonThe400mRaceAndAartiWonThe200mRace. #SubahSamachar