UP: गुजरात में पकड़े गए आतंकियों में लखीमपुर खीरी के सिंगाही का सुहेल खां भी शामिल... तीन साल से नहीं आया घर

गुजरात में सिंगाही कस्बे के युवक के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा सुहेल खां तीन वर्ष पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था। बताया जा रहा है कि वह एक सप्ताह पूर्व गुजरात गया था, जहां उसे आईएसआई एजेंट के रूप में गिरफ्तार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गुजरात में पकड़े गए आतंकियों में लखीमपुर खीरी के सिंगाही का सुहेल खां भी शामिल... तीन साल से नहीं आया घर #CityStates #LakhimpurKheri #CrimeNews #Terrorism #UpPolice #UpAts #SubahSamachar