Chandigarh-Haryana News: गन्ने के दामों में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
प्रदेश सरकार ने किसानों को दी दिवाली की साैगात अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा के गन्ना किसानों को सरकार ने दिवाली की साैगात दी है। मुख्यमंत्री ने प्रति क्विंटल गन्ने के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। किसानों को बढ़ोतरी का लाभ अगेती और पछेती गन्ने की किस्मों में मिलेगा।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना किसानों को राहत दी है। सरकार ने गन्ने के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया था और अब इसे लागू भी कर दिया है। प्रदेश में जो भी अगेती किस्म की गन्ने की फसलें हैं उनके लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के बजाय अब 415 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य तय कर दिया है। इसी तरह से पछेती किस्म के लिए भी 15 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। अब पछेती किस्म के गन्ना उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 393 रुपये के बजाय 408 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मूल्य मिलेगा। ------नई किस्मों से बढ़ाई जाएगी पैदावार हरियाणा में गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए नई मशीनों से बुआई पर मंथन हो चुका है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की माैजूदगी में गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय किस्म विमोचन समिति के माध्यम से गन्ने की नई किस्मों की बुआई पर भी चर्चा हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:52 IST
Chandigarh-Haryana News: गन्ने के दामों में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी #SugarcanePricesHikedByRs15PerQuintal #SubahSamachar