Haryana: गन्ना किसानों का 20 जनवरी से चीनी मिलों पर तालाबंदी का अल्टीमेटम, 17 से बंद करेंगे गन्ने की छिलाई

हरियाणा में गन्ने का भाव न बढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कृषि मंत्री जेपी दलाल से सोमवार को वार्ता न कराने पर गन्ना किसानों ने 20 जनवरी से चीनी मिलों पर तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया है। 17 जनवरी से किसान गन्ने की छिलाई बंद करेंगे, इसके तीन दिन बाद मिलों में पिराई का काम बंद करा दिया जाएगा। किसान गन्ने के भाव में बढ़ोतरी चाह रहे हैं। सरकार ने भाव बढ़ाने को लेकर कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की हुई है। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूूनी) का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 12.30 बजे यहां कृषि मंत्री के साथ वार्ता के लिए पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान नेताओं को उम्मीद थी कि कृषि मंत्री दलाल से उनकी वार्ता कराई जाएगी, लेकिन कृषि विभाग के महानिदेशक नरहरि सिंह बांगड़ के दो अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए पहुंचने पर भाकियू नेता बिफर गए। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूूनी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने इससे नाराज होकर कृषि महानिदेशक के पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित कार्यालय के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। एक घंटे तक उन्होंने सांकेतिक धरना भी दिया। चढ़ूूनी ने कहा कि दस जनवरी को करनाल में गन्ने का भाव न बढ़ाने के विरोध में किसानों की महापंचायत हुई थी। उसमें जिला प्रशासन ने 16 जनवरी को भाव बढ़ाने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कृषि मंत्री जेपी दलाल से वार्ता की कही थी। मगर, प्रतिनिधिमंडल को यहां पहुंचने पर निराशा हाथ लगी। सरकार वोट की राजनीति कर रही है। 2024 में विधानसभा चुनाव होने के कारण 2023 में सरकार गन्ने का ज्यादा भाव बढ़ाकर किसानों के वोट बटोरना चाहती है, जो संभव होने वाला नहीं। प्रदेश में इस समय गन्ने का भाव 362 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि गन्ने की खोई ही 400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। सरकार गन्ने का भाव बढ़ाकर 450 रुपये करे। प्रदेश में 14 चीनी मिलें हैं, इनमें साढ़े चार लाख क्विंटल गन्ना अभी प्रतिदिन पिराई के लिए आता है, जिसे अब रोक दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: गन्ना किसानों का 20 जनवरी से चीनी मिलों पर तालाबंदी का अल्टीमेटम, 17 से बंद करेंगे गन्ने की छिलाई #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #SugarcaneFarmers #AgainstTheGovernment #DemandToIncreaseThePriceOfSugarcane #BharatiyaKisanUnion #SubahSamachar