Muzaffarnagar News: गन्ने से बनाकर एथेनॉल, चीनी मिलें हो रही मालामाल

- चार चीनी मिलों ने बनाया 12.29 लाख क्विंटल एथेनॉल- चीनी मिलों की अतिरिक्त आय का साधन बना हैवी शीरारणवीर सैनीमुजफ्फरनगर। गन्ने से एथेनॉल बनाकर चीनी मिलों को मुनाफा हो रहा है। चीनी मिलों का शीरा 1100 रुपये क्विंटल और एथेनॉल 61 रुपये लीटर बिक रहा है। चार चीनी मिल इस सत्र में अब तक एथेनॉल के लिए 12.29 लाख क्विंटल शीरा निकाल चुकी है।सरकार के पेट्रोल में दस प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के आदेश के बाद पेट्रोलियम कंपनी चीनी मिलों से एथेनॉल खरीद रही है। चीनी मिल हैवी शीरा बना रही है, जो डिस्टलरी के माध्यम से इथेनॉल में तब्दील हो रहा है। इसके बाद इन्हें पेट्रोलियम कंपनी को बेचा जा रहा है। शीरा भी इस बार 1100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। भैसाना ने कुछ दिन पहले ही निर्माण शुरू किया है। खतौली चीनी मिल इस सत्र में अब तक 5.13 लाख क्विंटल हैवी शीरा बना चुकी है। कंपनी की डिस्टलरी के माध्यम से ही इसे एथेनॉल में बदलकर पेट्रोलियम कंपनी को बेचा जा रहा है। इसी तरह मंसूरपुर चीनी मिल इस सत्र में 4.12 लाख क्विंटल हैवी शीरा बना चुकी है। खाईखेड़ी चीनी मिल 2.15 लाख क्विंटल और बुढाना की भैसाना चीनी मिल 0.29 लाख क्विंटल हैवी शीरा बना चुकी है। (संवाद)33 प्रतिशत शीरा होता है तैयारहैवी शीरा से 33 प्रतिशत एथेनॉल डिस्टलरी में प्रक्रिया के बाद तैयार होता है। यह एथेनॉल पेट्रोलियम कंपनियों के 60 से 63 रुपये लीटर के बीच जा रहा है। हैवी शीरे की प्रक्रिया से चीनी मिलों में चीनी की रिकवरी पर केवल डेढ़ से लेकर पौने दो प्रतिशत तक का असर पड़ता है। बाकी चीनी नियमित बन रही है। इसी तरह चीनी बनाने की प्रक्रिया के दौरान चीनी मिलों से निकलने वाले शीरे का मूल्य भी अच्छा मिल रहा है। मंसूरपुर डिस्टलरी के जीएम सुनील कुमार ने बताया कि इस बार शीरे के दाम 1100 रुपये क्विंटल है।ऐसे हो रहा एथेनॉल का उत्पादनचीनी मिल एथेनॉल उत्पादनखतौली 5.13 लाख क्विंटल बुढ़ाना 0.29 लाख क्विंटल मंसूरपुर 4.12 लाख क्विंटल खाईखेड़ी 2.15 लाख क्विंटल ---------------------कुल उत्पादन: 12.29 लाख क्विंटल----------------------- इथेनॉल मिलों के लिए लाभकारीजिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी का कहना है कि जिले की चार चीनी मिले इस बार एथेनॉल के लिए हैवी शीरा बना रही है। चीनी की रिकवरी पर इससे केवल 1.5 से 1.7 प्रतिशत तक का असर ही पड़ता है। दाम चीनी से भी अधिक मिल रहे हैं। चीनी मिलों के लिए मुनाफे का सौदा है। ----------मिल के प्रोडक्ट में सबसे महंगा एथेनॉलचीनी मिले जितने प्रोडक्ट तैयार करती है, उनमें एथेनॉल सबसे महंगा है। बाजार में चीनी का थोक मूल्य 3500 से 3600 चल रहा है। शीरा 1100 रुपये क्विंटल है। खोई लगभग 400 रुपये क्विंटल है। एथेनॉल 61 रुपये लीटर है। मिलों को सबसे अधिक मुनाफा एथेनॉल से है।किसान का गन्ना सबसे मंदागन्ने से बनने वाला एक भी उत्पाद गन्ने के दाम से कम नहीं है। सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। चीनी मिल के सभी उत्पाद गन्ना मूल्य से अधिक के बिक रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: गन्ने से बनाकर एथेनॉल, चीनी मिलें हो रही मालामाल #SugarMillsAreGettingRichByMakingEthanolFromSugarcane #SubahSamachar