Lakhimpur Kheri News: बैगास कैरियर में फंसकर चीनी मिल के ठेका मजदूर की मौत

लीड27एलकेएच 17, 18बैगास कैरियर में फंसकर चीनी मिल के ठेका मजदूर की मौतपरिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया मना, विधायक के आश्वासन पर माने - बैगास फीडिंग डिस्टलरी वायलर कैरियर की सफाई कर रहा था शिवम- परिजनों ने मुआवजा, पत्नी को नौकरी, रहने के लिए आवास की मांग कीसंवाद न्यूज एजेंसी गोला गोकर्णनाथ। बजाज चीनी मिल के बैगास फीडिंग डिस्टलरी बॉयलर कैरियर में फंसकर मंगलवार की सुबह एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी में मुआवजे की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। सूचना पर पहुंचे विधायक अमन गिरि के आश्वासन देने पर परिजन माने। सहमति पत्र पर अधिकारियों के हस्ताक्षर करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना क्षेत्र पसगवां के गांव खरगापुर के मूल निवासी पशुपतिनाथ मिश्र का 31 वर्षीय पुत्र शिवम मिश्र नगर के मोहल्ला श्याम नगर कॉलोनी में निजी मकान बनाकर पत्नी डिंपल, 4 वर्षीय पुत्र देव, 6 वर्षीय पुत्री विंध्यवासिनी के साथ रहता था। शिवम बजाज चीनी मिल में ठेका मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात दो बजे से मंगलवार की सुबह दस बजे की शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था। सुबह चार बजे के करीब बैगास फीडिंग डिस्टलरी बॉयलर कैरियर पर सफाई करते समय उसी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोला सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही चीनी मिल प्रबंधक, सीओ, तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक सीएचसी पहुंचे। उनके सामने मृतक के परिजनों ने मुआवजा, पत्नी को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई, रहने के लिए मिल कॉलोनी में आवास की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। घटना की जानकारी होने पर विधायक अमन गिरि, मोंटी गिरि, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह आदि पहुंचे और मृतक के पत्नी, बच्चों, परिजनों को आश्वासन देते हुए फैक्टरी मैनेजर राजेश मिश्र, रितेश दुबे, सीओ राजेश कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता से वार्ता की। सहमति बनने पर बजाज चीनी मिल के अधिकारियों ने लिखित सहमति पत्र दिया, जिस पर कर्मकार प्रतिकार अधिनियम के नियमानुसार 15 लाख मुआवजा दिलाने, पुत्र के बालिगहोने पर मृतक के स्थान पर समायोजन, जीविका के लिए पत्नी का स्कूल या अस्पताल में समायोजन की सहमति बनी। सहमति पत्र पर सीओ, तहसीलदार के हस्ताक्षर करने और विधायक द्वारा आश्वस्त करने पर परिजन मान गए। फैक्टरी मैनेजर राजेश कुमार मिश्र ने मृतक की पत्नी डिंपल मिश्रा को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये तत्काल दिए। सहमति बनने पर प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गोला सीएचसी में मृतक की पत्नी बच्चों और परिजनों को सांत्वना देते विधायक।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Agriculture



Lakhimpur Kheri News: बैगास कैरियर में फंसकर चीनी मिल के ठेका मजदूर की मौत # #Agriculture #SubahSamachar