Health News: एकाएक सिर में तेज दर्द और घबराहट....तत्काल डॉक्टर को दिखाएं, ये हैं मौत के संकेत
एकाएक सिर में तेज दर्द, घबराहट और रक्तचाप बढ़ा हुआ है। इसमें देरी जानलेवा बन सकती है। ऐसी स्थिति में लकवा का खतरा सबसे ज्यादा है। ऐसे में तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ठंड में लकवा के मरीजों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है। कई मरीज ऐसे रहे, जिन्हाेंने इन लक्षणों में डॉक्टरों को दिखाने में देरी की। चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण के चलते और ठंड में नस सिकड़ने से रक्तसंचार प्रभावित होता है। रक्तचाप बढ़ जाए तो मरीज लकवाग्रस्त हो सकता है। खासकर उच्च रक्तचाप के मरीजों में इसका खतरा ज्यादा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 08:32 IST
Health News: एकाएक सिर में तेज दर्द और घबराहट....तत्काल डॉक्टर को दिखाएं, ये हैं मौत के संकेत #CityStates #Agra #UttarPradesh #StrokeRiskInWinter #ParalysisSymptoms #HighBloodPressureDanger #SnMedicalCollegeAgra #WinterHealthAlert #StrokeEmergencySigns #AirPollutionHealthImpact #लकवाकाखतरा #ठंडमेंलकवा #उच्चरक्तचापखतरा #SubahSamachar
