Panipat News: दीवाना स्टेशन के पास सवारी गाड़ी की अचानक पावर फेल
सोनीपत। पानीपत के दीवाना स्टेशन के पास वीरवार रात दिल्ली-पानीपत रूट पर चलने वाली सवारी गाड़ी की अचानक पावर फेल होने से ट्रेनों का परिचालन 1:42 घंटे प्रभावित रहा। ऐसे में दिल्ली से अंबाला की ओर जाने वाली ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोके रखा गया। सवारी गाड़ी में तकनीकी खामी के चलते तीन एक्सप्रेस व चार सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वीरवार रात 8:18 बजे पानीपत के दीवाना स्टेशन के पास दिल्ली से पानीपत जा रही सवारी गाड़ी की अचानक पावर फेल हो गई। ऐसे में लोकोपायलट को ट्रेन को दीवाना स्टेशन के पास रोकना पड़ा। मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने पानीपत से दूसरी पावर भेजकर रात 10 बजे सवारी गाड़ी को पानीपत की ओर रवाना किया। तकनीकी खामी के चलते शताब्दी एक्सप्रेस को समालखा, दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भोड़वाल माजरी, जम्मूतवी एक्सप्रेस को सोनीपत सहित चार सवारी गाड़ियों को छोटे स्टेशन पर रोका गया। करीब 1:42 घंटे के बाद सभी ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:49 IST
Panipat News: दीवाना स्टेशन के पास सवारी गाड़ी की अचानक पावर फेल #SuddenPowerFailureOfPassengerTrainNearDiwanaStation #SubahSamachar