Sudan Crisis: अफ्रीकी देश में खाने-दवाओं की किल्लत; ट्रंप बोले- भीषण अत्याचार दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि सूडान में 'भयानक अत्याचार' हो रहे हैं और हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यह दुनिया का 'सबसे बड़ा मानवीय संकट' बन गया है। ट्रंप ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक बयान में कही। ट्रंप ने लिखा, 'सूडान में जबरदस्त अत्याचार हो रहे हैं। यह धरती की सबसे हिंसक जगह बन गया है और सबसे बड़ा मानवीय संकट है। वहां खाने से लेकर डॉक्टरों तक की भारी कमी है।'उन्होंने बताया कि अरब दुनिया के कई नेता, खासकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, जो हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं, ने उनसे सूडान में तुरंत हिंसा रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है। यह भी पढ़ें - US: 'कुशल विदेशी लोगों का अमेरिका आना जरूरी, ताकि प्रशिक्षण दे सकें', आव्रजन नीति पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप 'सूडान एक महान सभ्यता था, इसे फिर सुधारा जा सकता है' ट्रंप ने कहा कि सूडान कभी 'महान सभ्यता और संस्कृति' वाला देश था, जो अब बुरी हालत में पहुंच गया है। लेकिन उनके अनुसार, अगर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय देश साथ आएं, तो हालात सुधारे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम सऊदी अरब, यूएई, मिस्र और अन्य मध्य-पूर्वी देशों के साथ मिलकर इस हिंसा को रोकने और सूडान को स्थिर करने के लिए काम करेंगे।' ट्रंप ने दुनिया से भी इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की और संदेश का अंत में भगवान से दुनिया के कल्याण की कामना भी की। (ये खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sudan Crisis: अफ्रीकी देश में खाने-दवाओं की किल्लत; ट्रंप बोले- भीषण अत्याचार दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट #World #National #UsPresidentDonaldTrump #Sudan #MostViolentPlace #HumanitarianCrisis #SudanConflict #UsIntervention #DonaldTrump #SaudiArabia #SubahSamachar