Bihar News: रोजगार शिविर में 124 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, 45 उम्मीदवारों का हुआ चयन; जानें आगे अब क्या?
भोजपुर जिले में जिला नियोजनालय के तत्वधान में शनिवार को जिला नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय जॉब कैम्प एवं मार्गदर्शन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी फ्लाइवाइड एविएशन अकादमी पटना ने भाग लिया। अकादमी पटना के कार्यालय में बुलाया जाएगा कैंप में कुल 124 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से नियोक्ता संस्था द्वारा प्रथम चरण के साक्षात्कार में 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। नियोजक संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को आगे अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए फ्लाइवाइड एविएशन अकादमी पटना के कार्यालय में बुलाया जाएगा। ये भी पढ़ें-Bihar: पटना में फेक गोल्ड गैंग का पर्दाफाश! नकली बिस्किट दिखाकर महिलाओं को लूटने वाले चार गिरफ्तार इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण वहां अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच, विस्तृत साक्षात्कार एवं आवश्यक मौखिक मूल्यांकन के उपरांत प्रशिक्षण के लिए योगदान का निर्देश दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया संस्था के मानव संसाधन नियमों के अनुसार संपन्न होगी। वहीं, आज के कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार और जिला नियोजनालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 19:50 IST
Bihar News: रोजगार शिविर में 124 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, 45 उम्मीदवारों का हुआ चयन; जानें आगे अब क्या? #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #BiharJobNews #Bhojpur #SubahSamachar
