Muzaffarnagar News: लक्ष्य निर्धारित करने से ही मिलेगी कामयाबी

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के सभागार में गृह विज्ञान विभाग की ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य एंव मार्गदर्शन के लिए कॅरियर गाइडेंस और काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 12वीं की छात्राओं को शामिल किया गया। चीफ काउंसलर शरद कौशिक ने बच्चों का मार्गदर्शन किया । कहा कि छात्र अपनी योग्यता एवं पसंद के आधार पर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं। लक्ष्य निर्धारित करने से ही कामयाबी मिलेगी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से आई छात्राओं को श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागों का भ्रमण भी कराया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने छात्राओं को कहा कि उन्हें अपने सपने साकार करने के लिए खुद में जुनून पैदा करना होगा। इस मौके पर डॉ. श्वेता राठी, मीना वर्मा, डॉ. सुषमा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: लक्ष्य निर्धारित करने से ही मिलेगी कामयाबी #SuccessWillComeOnlyBySettingGoals #SubahSamachar