Success Story: किसान परिवार से निकले विकास नाहर, सूखे मेवों ने दिलाई पहचान; अब खड़ा किया 500 करोड़ का कारोबार

यह प्रेरणादायी कहानी है कर्नाटक के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे एक युवा की, जिसे अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले बीस से भी ज्यादा बार असफलताओं का सामना करना पड़ा। कई बार तो हालात ऐसे बने कि पेट पालने के लिए उसे छोटे-मोटे काम भी करने पड़े। पर उसने कभी खुद को और अपने सपने को टूटने नहीं दिया। आखिरकार, कई ठोकरों के बाद उसने अपनी एक छोटी-सी कंपनी शुरू की। कारोबार धीरे-धीरे संभल ही रहा था कि कोरोना महामारी ने उस पर ब्रेक लगा दिया। गोदाम में लाखों का माल पड़ा रह गया। वह युवा जब जरूरी सप्लाई की अनुमति के लिए कमिश्नर के पास पहुंचा, तो उसे जवाब मिला कि ड्राई फ्रूट्स जरूरी सामान की सूची में नहीं आते। अब उसके सामने सबसे बड़ा सवाल था कि कर्मचारियों को वेतन कैसे मिलेगा लेकिन यहीं उसने हार मानने के बजाय अपनी सोच बदलने का फैसला किया। ई-कॉमर्स को अपनाया और अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने शुरू किए। यही फैसला उसकी किस्मत का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। लगातार मेहनत, सही रणनीति और कभी न हार मानने वाली सोच के दम पर सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरू हुई उसकी कंपनी आज 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रही है। हम बात कर रहे हैं हैप्पिलो के संस्थापक और सीईओ विकास धनमल नाहर की, जो हमें सिखाते हैं कि सपने टूटने से नहीं, छोड़ देने से मरते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 08:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Success Story: किसान परिवार से निकले विकास नाहर, सूखे मेवों ने दिलाई पहचान; अब खड़ा किया 500 करोड़ का कारोबार #SuccessStories #National #VikasDhanmalNahar #SubahSamachar