Karnal News: माता-पिता की सहमति बिना फिल्मों में सफलता असंभव

माई सिटी रिपोर्टर करनाल। हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन अभिनेत्री श्वेता मेनन पहुंचीं। इस दौरान युवाओं और दर्शकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया के अवसरों पर युवाओं और दर्शकों के साथ चर्चा की। वहीं, कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अलग-अलग सत्र में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। फेस्टिवल निर्देशक धर्मेंद्र डांगी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता नैनस आइमान भी विशेष रूप से पहुंचीं। अभिनेताओं के साथ दर्शकों ने सेल्फियां लेकर यादगार पलों को अपने मोबाइल में कैद किया। अभिनेत्री श्वेता मेनन ने मंच पर कहा कि सफलता के लिए कोई शाॅर्ट कट नहीं होता, केवल अपने काम पर ध्यान और कड़ी मेहनत ही सफलता की असल कुंजी है। लड़कियों को फिल्मों में आने से पहले अपने माता-पिता और बुजुर्गों की इजाजत जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि उनके आशीर्वाद के बिना आप फिल्मों में आ तो सकते हैं लेकिन उनकी दुआओं के बिना फिल्म इंडस्ट्री या किसी भी बड़े प्रोफेशन में हिट नहीं हो सकते। मंच का संचालन प्रोफेसर आबिद अली ने किया। म्यूजिक वीडियो याद गाम की आवै और परदेसी का शानदार प्रदर्शन किया गया। याद गाम की आवै म्यूजिक वीडियो देखने के लिए अभिनेता कृष्ण मलिक के साथ निदेशक विशाल काठपाल, स्टार हर्ष गहलोत, म्यूजिक अभिनेत्री गुरप्रीत मिगलानी, यशिका, उमायरा, डॉयरेक्टर फोटोग्राफी अभिषेक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान जब आयोजकों ने कार्यक्रम में दो लाख रुपये का अनुदान देने के लिए आग्रह किया। इस पर सांसद ने कहा कि एमपी लैंड के दायरे में कोई बात आती है तो वे दो नहीं पांच लाख रुपये की मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आयोजक अगले फेस्टिवल की तैयारी करें तो वे सरकार से आग्रह करेंगे कि पूरा फेस्टिवल सरकार कराएं। सुबह के सत्र में आए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने संस्कृति आर्ट एंड कल्चर सोसायटी डिवलेपमेंट संस्था को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। याद गाम की आवै वीडियो को सराहा एक बेटे के विदेश जाने की कहानी और उसे किस तरह देश की याद आती है, इसे बहुत शानदार तरीके से म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खासा सराहा। कार्यक्रम में प्रिसिंपल डॉ. सरिता और संयोजिका डॉ. रश्मि सिंह का पूरा सहयोग रहा। इसके बाद शाम के सत्र में फिल्म मेकर नकुल देव, आपकी फरमाइश फेम सुषमा मक्कड़, टीसीरिज फेम जाने माने गायक कीर्ति मान, गीतकार हरबिंद्र कंग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: माता-पिता की सहमति बिना फिल्मों में सफलता असंभव #SuccessInFilmsIsImpossibleWithoutParentalConsent #SubahSamachar