Shamli News: महान क्रांतिकारी के साथ अच्छे मार्ग दर्शक रहे सुभाषचंद्र बोस

शामली। शहर की शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें महान क्रांतिकारी के साथ अच्छा मार्गदर्शक बताते हुए देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या आशु त्यागी और शिक्षकों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि से किया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पांच टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में आदित्य चौहान, राधिका चौहान, दीपिका मलिक और वंशिका चौधरी की टीम को विजेता घोषित किया गया। गौरव अग्रवाल निर्णायक और कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार रहे। इस अवसर पर प्रेम संगल, राजीव तोमर, उपेंद्र गौतम, प्रमिता रॉय, और सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे। मेपल्स एकेडमी में प्रबंधक मुकेश संगल, चेयरमैन विपिन संगल व प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सामने से दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे एक महान क्रांतिकारी के साथ अच्छे मार्गदर्शक थे।रॉक गोल्ड एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रधानाचार्या अनीता सिवाच ने नेताजी के देश-प्रेम, त्याग व समर्पण के बारे में जानकारी दी और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प कराया। इस अवसर पर चेयरमैन सुनील गोयल, वाइस चेयरमैन शिखर गोयल, प्रबंधक प्रियांक गोयल व उप प्रधानाचार्य मार्क सम्पायो मौजूद रहे।सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर छात्रा सुमुखी व पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक रूपेश ने प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने सुभाष चंद्र बोस के त्याग, संघर्ष और जापान जाकर आजाद हिंद फौज बनाकर भारत को स्वतंत्र कराने में विशेष भूमिका निभाने आदि की जानकारी दी। डॉ. नीलम व उनकी टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, कविता गुप्ता, पंकज बंसल, धर्मेंद्र, राहुल गिरी, कपिल वशिष्ठ, मोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गीता कांबोज ने किया।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय सैनी, कार्यक्रम प्रमुख विजेंद्र कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन कर किया। विद्यार्थियों ने गीत, भाषण के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया। मुख्य वक्ता आचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस बचपन से ही निडर साहसी थे। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवेश शर्मा, शिवकुमार धीमान, रवि कुमार, राजीव शर्मा, सविता गुप्ता, प्रीति शर्मा आदि मौजूद रहे।संचालन एकता जांगिड़ ने किया।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। आचार्य सोमदत्त ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता अक्षय कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए चिरस्थायी रूप से प्रेरणादायी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य मलूक चंद ने की। इस अवसर पर आचार्य मोहर सिंह, अरविंद कुमार, नीटू कश्यप, मधुबन शर्मा, योगेंद्र सैनी, अंकुर कुमार, ब्रिजेश सैनी, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। श्री सत्यनारायण शिशु मंदिर रेलवे रोड पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय गर्ग, दिनेश दीक्षित, दुर्गेशदत्त शर्मा, गीता गर्ग, मृदुला गोयल, योगिता शर्मा, आरती ऐरन, पारूल बंसल व प्राची गर्ग आदि मौजूद रहे। शामली शिव चौक पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: महान क्रांतिकारी के साथ अच्छे मार्ग दर्शक रहे सुभाषचंद्र बोस #SubhashChandraBoseWasAGoodGuideWithTheGreatRevolutionary #SubahSamachar