Kanpur: एमपी क्राइम ब्रांच बताकर तीन लाख वसूलने वालों में एक दरोगा भी शामिल, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

एमपी की क्राइम ब्रांच बता किराना दुकानदार को अगवाकर तीन लाख रुपये वसूलने के मामले में एक दरोगा की भूमिका संदिग्ध मिली है। सोमवार को पीड़ित ने मामले की जांच कर रहे एसीपी पनकी के सामने ही किदवईनगर थाने के एक दरोगा को पहचान लिया। कहा कि उस दिन आरोपियों के साथ वह भी शामिल था। उसे जिस कार में बैठाकर घुमाया गया, वह भी दरोगा के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। दो जुलाई को सचेंडी के सिद्धपुर सीढ़ी निवासी किराना दुकानदार राम बहादुर को पांच लोगों ने एमपी क्राइम ब्रांच बताकर अगवा लिया। उन्हें किदवईनगर के होटल में रख कर रात भर पीटा गया। किदवईनगर की चौकी भी ले जाया गया। जहां पर रखकर धमकाया गया। छोड़ने के बदले पत्नी से पांच लाख रुपये मांगे लेकिन बाद में की मांग गई। अगले दिन सुबह किदवई नगर चौकी ले जाया गया, जहां फिर मारपीट कर पैसे देने का दबाव बनाया गया। पीड़ित की पत्नी ने जेवर बेचकर तीन लाख रुपये तक की जुगाड़ करने का भरोसा दिया। अगले दिन पत्नी,मौसा और साला रुपये लेकर साकेत नगर पहुंचे जहां आरोपी उन्हें कार में लेकर आए और तीन लाख रुपये लेने के बाद छोड़ दिया। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत डीसीपी वेस्ट से की थी। मामले की जांच कर रहे एसीपी पनकी सोमवार को पीड़ित को लेकर किदवईनगर चौकी पहुंचे थे। पीड़ित के बताए गए रास्ते पर लगे सीसीटीवी में उसे कार से ले जाते दिखने के फुटेज पुलिस को मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: एमपी क्राइम ब्रांच बताकर तीन लाख वसूलने वालों में एक दरोगा भी शामिल, जांच में चौंकाने वाला खुलासा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Crime #SubahSamachar