Dehradun News: एआई से छात्र खोजेंगे समस्याओं का समाधान
देहरादून। दून विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी विद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और कोडिंग हैकाथॉन का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन तकनीकी व उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा और विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी रचनात्मकता, नवाचार और समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ावा देना है। विवि स्तर पर कुल 56 विद्यार्थी, जो 14 टीमों में विभाजित हैं, अपने अभिनव विचारों और कोडिंग कौशल के माध्यम से एआई आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल आदि मौजूद रहे। मा.सि.रि.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:27 IST
Dehradun News: एआई से छात्र खोजेंगे समस्याओं का समाधान #StudentsWillFindSolutionsToProblemsThroughAI #SubahSamachar
