Hamirpur (Himachal) News: हैदराबाद की संस्कृति और खानपान से रूबरू होंगे विद्यार्थी

हमीरपुर। पीएमश्री स्कूलों के मेधावी विद्यार्थी हैदराबाद का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से प्रथम चरण में हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के बैच को चुना गया है। दोनों जिलों से 66 विद्यार्थी 29 अगस्त से दो सितंबर तक हैदराबाद में प्राचीन संस्कृति, खान-पान और ऐतिहासिक स्थलों का अध्ययन करेंगे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ 10 गाइड शिक्षक भी मौजूद रहेंगे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। भ्रमण के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा से दो-दो मेधावी विद्यार्थियों को चुना गया है। इससे पहले ये विद्यार्थी चंडीगढ़ भ्रमण कर चुके हैं, जहां उन्होंने विभिन्न स्थानों की जानकारी प्राप्त की थी। इस बार हमीरपुर जिला से 38 और बिलासपुर से 28 विद्यार्थी गाइड शिक्षकों के साथ 29 अगस्त को बस द्वारा चंडीगढ़ जाएंगे और वहां से हवाई जहाज द्वारा हैदराबाद पहुंचेंगे। विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान चारमीनार, गोलकुंडा किला, रामोजी फिल्म सिटी, हुसैन सागर झील, सालार जंग संग्रहालय, बिड़ला मंदिर और चौमहल्ला पैलेस सहित विभिन्न ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों तथा प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन करवाया जाएगा। प्रदेशभर के अन्य जिलों के विद्यार्थी भी सितंबर माह में हैदराबाद भ्रमण करेंगे।हमीरपुर व बिलासपुर जिला के 66 मेधावी हैदराबाद का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। स्कूल प्रमुखों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। भ्रमण में विद्यार्थी विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। -सुनील कुमार, जिला प्रभारी, पीएमश्री स्कूल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हैदराबाद की संस्कृति और खानपान से रूबरू होंगे विद्यार्थी #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar