Noida News: छात्रों को नई तकनीकों व कॅरिअर संभावनाओं की दी गई जानकारी

छात्रों को नई तकनीकों व कॅरिअर संभावनाओं की दी गई जानकारी पीजी कॉलेज में तकनीकी विकास और रोजगार के अवसर पर विशेष व्याख्यान आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसी नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं कॅरिअर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी विकास एवं रोजगार के अवसर विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. शिशुपाल सिंह व कॅरिअर काउंसलिंग सेल की संयोजिका डॉ. गरिमा यादव ने किया। कार्यक्रम में लोकभारती फाउंडेशन ग्रुप एवं इडिमिया से आए विशेषज्ञ मुकेश मंडल, पूनम शर्मा व उनकी टीम ने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी रुझानों और रोजगार के बदलते स्वरूप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में तकनीकी दक्षता, नवाचार और निरंतर कौशल विकास ही सफलता की कुंजी है। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि डिजिटल इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नई तकनीक अपनाकर वे देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) दिनेश चंद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा की दिशा में सशक्त बनाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छात्रों को नई तकनीकों व कॅरिअर संभावनाओं की दी गई जानकारी #StudentsWereGivenInformationAboutNewTechnologiesAndCareerOpportunities. #SubahSamachar