Panipat News: बीते 35 साल तक के विद्यार्थी अंकों में करवा सकेंगे सुधार

- हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 1990 से मार्च 2024 तक 12वीं पास छात्रों को अंक सुधारने का दिया मौका संवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए 1990 से मार्च 2024 तक 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए एकमुश्त अवसर की घोषणा कर राहत दी है। अब वे अधिकतम दो विषयों में फिर से परीक्षा देकर अपने अंक सुधार सकेंगे। बोर्ड के इस निर्णय से उन युवाओं के लिए उम्मीद जगी है जो किसी कारणवश अपने सपनों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उच्च शिक्षा या कॅरिअर में बेहतर अवसर चाहते हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से दिए गए अवसर से बीते 35 साल के दौरान 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी अंक सुधार करवा राहत पा सकते हैं। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करें और सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा करें। अंकों में सुधार की आस में बैठे विद्यार्थियों के लिए ये सुनहरा मौका है। इससे छात्रों में उत्साह भी दिखाई दे रहा है। हालांकि फीस अधिक होने की बात भी कही जा रही है। विद्यार्थियों की मांग है कि फीस में कुछ कटौती होनी चाहिए। पूर्व छात्र आशीष ने बताया कि जब मुझे पता चला कि बोर्ड दोबारा परीक्षा की सुविधा दे रहा है, तो राहत मिली। कॉलेज में एडमिशन और आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक बहुत मायने रखते हैं।पूर्व छात्रा दीक्षा ने बताया कि बोर्ड का यह फैसला हमारे जैसे छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण है। कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि हम अपनी वास्तविक क्षमता दिखा नहीं पाते। मुझे दो विषयों में बेहतर अंक की जरूरत थी।15 तक कर सकते हैं आवेदनआवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 15 नवंबर 2025 तक आवेदन करना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।----------यह रखना होगा ध्यानआवेदन शुल्क : 10,000 रुपये एकमुश्त। सुधार के लिए विषय : अधिकतम दो विषय। आवश्यक दस्तावेज : पास सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित प्रति।आवेदन का तरीका : केवल ऑनलाइन माध्यम से। ----वर्जन- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1990 से 2024 तक वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा पास छात्रों के लिए अंक सुधार का अवसर दिया है। यह पहला मौका है जब हरियाणा बोर्ड ने अपने पूर्व छात्रों को इतने बड़े स्तर पर दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया है। यह योजना पुराने छात्रों के लिए अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड सुधारने और कॅरिअर व उच्च शिक्षा के अवसर मजबूत करने का एक दुर्लभ मौका है। जो इच्छुक विद्यार्थी हैं, वो फीस भर कर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। - राकेश बूरा, जिला शिक्षा अधिकारी, पानीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बीते 35 साल तक के विद्यार्थी अंकों में करवा सकेंगे सुधार #StudentsUpTo35YearsWillBeAbleToImproveTheirMarks #SubahSamachar