UP: छात्रवृत्ति पाने की ललक, 450 ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा; जानें क्या बोले विद्यार्थी
परीक्षा में शामिल होने के लिए एत्मादपुर, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह, फतेहपुर सीकरी, खंदौली, बरौली अहीर समेत पूरे जिले से विद्यार्थी आए। प्रवेशपत्र का आधार कार्ड से मिलान करने के बाद विद्यार्थियों को कक्ष में प्रवेश दिया। सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा चली। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई। परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने पर वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे। सभी ने अमर उजाला फाउंडेशन की पहल की सराहना भी की। इनका रहा सहयोग परीक्षा के आयोजन में होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजय तोमर, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार और यूनाइटेट टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित, जिलाध्यक्ष केके शर्मा, यादवेंद्र शर्मा, आनंद शर्मा, विजय कुमार, अरुण सिंह, तरुण चाहर, अन्नपूर्णा गुप्ता, आरती जैन, अमित राजौरिया, चंदन मन्ना, गिरीश कुमार, माइटी अबरोल, गौरव लवानियां, अमित कुमार का सहयोग रहा। ये बोले विद्यार्थी: अखबार पढ़ना आया काम गढ़ी भदौरिया निवासी आस्था शर्मा ने बताया कि पेपर आसान रहा, करंट अफेयर के प्रश्न अधिक आए थे। अखबार रोजाना पढ़ने की आदत है, इस कारण आसानी से जवाब दे पाया। समय से पहले पेपर हल कर लिया। करंट अफेयर के सवाल ज्यादा आए विवेक धाकरे ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर के प्रश्न अधिक आए। पेपर आसान रहा, जिसे करने में कोई परेशानी नहीं आई। पूरी उम्मीद है कि परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाऊंगा। प्रतियोगी परीक्षा का था पैटर्न सुहाना का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न पर ओएमआर शीट पर पेपर हुआ। ओएमआर शीट पर परीक्षा देने का पहला अनुभव रहा। पेपर भी अच्छा हुआ। अच्छे परिणाम की उम्मीद है। प्रतियोगी परीक्षा की करूंगा तैयारी एत्मादपुर के शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ है और अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद है। छात्रवृत्ति के लिए चयन होता है तो इस धनराशि का उपयोग प्रतियोगी परीक्षा के लिए करूंगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:58 IST
UP: छात्रवृत्ति पाने की ललक, 450 ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा; जानें क्या बोले विद्यार्थी #CityStates #Agra #AmarUjalaFoundation #AtulMaheshwariScholarship #AgraExam #HolyPublicSchool #StudentEnthusiasm #ScholarshipTest2025 #UtaSupport #अमरउजालाफाउंडेशन #अतुलमाहेश्वरीछात्रवृत्ति #आगरापरीक्षा #SubahSamachar
