Meerut News: छात्र-छात्राओं ने मिशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में एम राइस एंड साइन टू के 25-26 वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतिभा सम्मान और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। मुख्य अतिथि प्रो. हिमांशु अग्रवाल, डीएन कॉलेज मेरठ, विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल न्यायाधीश जनपद बिजनौर और एसआई थाना इंचौली अनुराग यादव रहे। अध्यक्षता कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने की। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्राची ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। आईपीसी कॉलेज के पैरामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज जीवन पर आधारित स्किट प्रस्तुत की। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज के पैरामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं ने मिशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। अनुशासन, ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ यदि युवा आगे बढ़ें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। कॉलेज चेयरमैन, कॉलेज सचिव सारिका मित्तल ने भी विचार रखे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेजमेंसम्मानित हुएछात्र छात्राएं।(स्त्रोतकालेज)मवाना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:37 IST
Meerut News: छात्र-छात्राओं ने मिशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया #StudentsPresentedPatrioticGroupDanceBasedOnMissionSindoor #SubahSamachar
