Hamirpur (Himachal) News: विद्यार्थियों ने झमाकड़ा और आपदा पर नाटक प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
डीएवी आर्य समाज स्कूल हमीरपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। डीएवी आर्य समाज स्कूल हमीरपुर में नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक उत्सव मनाया गया। समारोह में एसी टू डीसी राजीव ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि, जबकि डीएसपी हमीरपुर नितिन चौहान विशेष तौर पर उपस्थित हुए। एसी टू डीसी राजीव ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों का होना भी बहुत आवश्यक है। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समारोह में नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने लुंगी डांस, एलके जी के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला, पंजाबी नृत्य, पहाड़ी नाटी, रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी पर नाटक, शुभ दिन आयो, झमाकड़ा नृत्य और हिमाचल में आई आपदा पर नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्कूल की मुख्य शिक्षक ने वार्षिक रिपोर्ट में वर्षभर की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में अकादमिक, खेलों और अन्य गतिविधियों के विजेता खिलाड़ियों को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:02 IST
Hamirpur (Himachal) News: विद्यार्थियों ने झमाकड़ा और आपदा पर नाटक प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही #StudentsPresentedAPlayOnJhamakaadaAndDisasterAndWonApplause. #SubahSamachar
